Edited By Neetu Bala, Updated: 30 Jul, 2025 04:06 PM

उन्हें आखिरी बार मंगलवार शाम को सनासर की ओर जाते देखा गया था, जब इलाके में बारिश हो रही थी।
रामबन ( बिलाल बानी ) : रामबन जिले के सनासर इलाके में आज सुबह एक दुखद घटना घटी, जहां उधमपुर जिले के दो सरकारी शिक्षक नत्थाटॉप-सनासर मार्ग पर मोटरसाइकिल चलाते समय अचानक आई बाढ़ में बह गए। पुलिस के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे जलेबी मोड़ पर सड़क किनारे एक नीले रंग की मोटरसाइकिल (JK-14D/9667) पड़ी मिली, जिसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया।
एसएचओ विजय कोतवाल और डीएसपी ओमप्रकाश (रामबन) के नेतृत्व में पुलिस दल, एसडीआरएफ कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और नीचे की ओर तलाशी अभियान शुरू किया।
ये भी पढ़ें : J&K के इस इलाके में High Alert ! प्रशासन ने जनता से की अपील
दोनों शिक्षकों के शव लिंक रोड से लगभग 150 और 300 मीटर की दूरी पर बरामद किए गए, जहां वे अचानक आए पानी के उफान में बह गए थे। मृतकों की पहचान जगदेव सिंह और संजय कुमार के रूप में हुई है, जो उधमपुर जिले के रामनगर की घोरडी तहसील के निवासी थे। वे उधमपुर में सरकारी शिक्षक के रूप में कार्यरत थे और 29 जुलाई से शुरू हुए डाइट कुद में तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में भाग ले रहे थे।
उन्हें आखिरी बार मंगलवार शाम को सनासर की ओर जाते देखा गया था, जब इलाके में बारिश हो रही थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here