Edited By Neetu Bala, Updated: 23 Aug, 2024 12:35 PM
आज जिला लेबर यूनियन की तरफ से बस अड्डे पर अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया।
पुंछ ( धनुज शर्मा ) : आज जिला लेबर यूनियन की तरफ से बस अड्डे पर अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर जमकर नारेबाजी करते हुए मजदूरों ने जिला प्रशासन और उपराज्यपाल प्रशासन से मजदूरों के साथ इंसाफ करने की गुहार लगाई। प्रदर्शनकारियों की अगुवाई कर रहे लेबर यूनियन के अध्यक्ष ताहिर हुसैन शाह ने इस बात का आरोप लगाया कि सरकार की तरफ से मजदूरों के बच्चों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति पुंछ में मजदूरों के बच्चों को नहीं मिल रही है और न ही किसी मजदूर के हादसे का शिकार हो जाने, टांग, बाजू टूट जाने के बाद ही उसे सहाता राशि प्रदान नहीं की जा रही है।
उन्होंने लेबर विभाग के कार्यालय में रिश्वतखोरी और दांधलियों का आरोप लगाते हुए इसकी सीबीआई और विजीलेंस से जांच करने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि मजदूरों का लेबर कार्ड तक नहीं बनाया जा रहा है। मजदूर अपना काम का छोड़कर छह महीने से कार्यालय के चक्कर लगाते हैं। वहीं इस अवसर पर कुलदीपराज ने इस बात का आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की तरफ से तो मजदूरों के लिए सबसे ज्यादा पैसा भेज जा रहा है, परंतु पुंछ में उन्हें एक नया पैसा भी नहीं मिल रहा है। यहां तक की मजदूरों के बीपीएल राशन कार्ड तक नहीं बन रहे हैं।