Edited By Subhash Kapoor, Updated: 06 Oct, 2024 09:58 AM
जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। बताया जा रहा है कि सेना ने शनिवार देर शाम जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के झुल्लास बेहरा गांव से दो चीनी ग्रेनेड और कुछ राऊंड बरामद किए हैं, जिसके बाद अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
पुंछ (धनुज): जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। बताया जा रहा है कि सेना ने शनिवार देर शाम जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के झुल्लास बेहरा गांव से दो चीनी ग्रेनेड और कुछ राऊंड बरामद किए हैं, जिसके बाद अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ग्रेनेड को असुरक्षित माना गया और बाद में सेना ने उन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि अभियान नागरिकों को किसी तरह की क्षति या चोट पहुंचाए बिना सफलतापूर्वक पूरा किया गया।
जानकारी अनुसार जम्मू कश्मीर के पुंछ में ग्रेनेड मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्च ऑपरेशन जारी किया। बता दें कि जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी की हुई है। वहीं जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों को देखते हुए सेना ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। प्रत्येक हाईवे पर स्पेशल पुलिस फोर्स तैनात की गई है। चप्पों-चप्पों पर पुलिस की पैनी नजर है। हर जवान के पास बुलेट प्रूफ जैकेट, हेलमेट और असॉल्ट राइफल उपलब्ध करवाई गई हैं।