Edited By Neetu Bala, Updated: 02 Jan, 2026 05:16 PM

उन्होंने यह बयान बिजली खपत पर सुबह और शाम के समय अतिरिक्त 20 प्रतिशत शुल्क को लेकर फैल रही आशंकाओं के बीच दिया।
जम्मू (सतीश) : मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान केंद्र शासित प्रदेश में बिजली दरों में कोई सामान्य बढ़ोतरी नहीं की गई है। उन्होंने यह बयान बिजली खपत पर सुबह और शाम के समय अतिरिक्त 20 प्रतिशत शुल्क को लेकर फैल रही आशंकाओं के बीच दिया।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी पोस्ट में कहा कि वर्ष 2025-26 के लिए जम्मू-कश्मीर में बिजली टैरिफ में कोई सामान्य वृद्धि नहीं की गई है और टाइम ऑफ डे (टी.ओ.डी.) टैरिफ भी यथावत रहेगा। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार लोगों के कल्याण को प्राथमिकता दे रही है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि बिजली उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ न पड़े। उन्होंने कहा कि मौजूदा व्यवस्था में आम उपभोक्ताओं के हितों की पूरी तरह से रक्षा की गई है। गौरतलब है कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने संयुक्त विद्युत नियामक आयोग के समक्ष सुबह और शाम के समय बिजली खपत पर लगने वाले मौजूदा 20 प्रतिशत सरचार्ज में बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा था। इसी प्रस्ताव के बाद आम लोगों में बिजली दरें बढ़ने को लेकर चिंता जताई जा रही थी।
हालांकि मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद स्पष्ट हो गया है कि वर्तमान वित्त वर्ष में न तो बिजली दरें बढ़ेंगी और न ही टाइम ऑफ डे टैरिफ में कोई बदलाव किया जाएगा, जिससे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here