J&K By-polls Final Result: BJP और PDP ने मारी बाजी, NC ने खोया अपना गढ़, जानें कौन हैं नगरोटा-बडगाम सीटों के नए नेता

Edited By Neetu Bala, Updated: 14 Nov, 2025 04:11 PM

j k by polls result live counting of votes has begun know who has the upper

जम्मू-कश्मीर में 11 नवंबर को हुए उप-चुनाव के बाद आज वोटों की गिनती शुरू हो गई है।

जम्मू-कश्मीर डेस्क :  जम्मू-कश्मीर उपचुनाव के नतीजे आखिरकार सामने आ गए हैं, जहां BJP और PDP ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की है। वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस को बड़ा झटका लगा है और उसने अपना पारंपरिक गढ़ बडगाम खो दिया है। नगरोटा और बडगाम सीटों पर नए चेहरों के उभरने के साथ प्रदेश की राजनीतिक तस्वीर में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। गौरतलब है कि भाजपा की उम्मीदवार देवियानी राणा को 42,350 वोट मिले हैं, जबकि उनके मुख्य प्रतिद्वंदी हर्षदेव सिंह ने 17,703 वोट हासिल किए हैं, इस तरह दिवयानी राणा ने 24,847 वोटों से जीत हासिल की है। वहीं दूसरी ओर बडगाम सीट में पीडीपी ने 4,400 वोटों से जीत हासिल की है। 

 एक ऐतिहासिक राजनीतिक बदलाव के तहत, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने इतिहास में पहली बार बडगाम विधानसभा सीट पर जीत हासिल की है और मध्य कश्मीर की इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के दशकों पुराने दबदबे को तोड़ दिया है। पीडीपी के आगा सैयद मुंतज़िर मेहदी ने 4,496 वोटों के अंतर से जीत हासिल की, जो पार्टी के लिए एक बड़ी सफलता है, जिसने पिछले कई विधानसभा चुनावों में बडगाम में कभी जीत का स्वाद नहीं चखा था।

यह उपचुनाव इसलिए जरूरी हो गया था क्योंकि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जिन्होंने पिछले साल गंदेरबल और बडगाम दोनों सीटें जीती थीं, ने गंदेरबल सीट बरकरार रखने का फैसला किया था, जिससे बडगाम खाली रह गया था।

 

3.00 PM

 बडगाम उपचुनाव: पीडीपी के आगा मुंतज़िर के बडगाम स्थित आवास पर जश्न का माहौल। वह जीत के करीब हैं। 1962 के बाद से नेशनल कॉन्फ्रेंस दूसरी बार यह सीट हारने वाली है।

2.53 PM

बडगाम उपचुनाव परिणाम

13वें दौर में, पीडीपी की जेकेएनसी पर बढ़त 5238 वोटों की है।

PunjabKesari

Budgam by-poll results- Round 12: पीडीपी के आगा मुंतज़िर 4923 वोटों से आगे। NC पीछे

PunjabKesari

( रिपोर्ट- मीर आफताब ) 

1.17 PM

Budgam Update

11वें दौर में, पीडीपी की जेकेएनसी पर बढ़त 3614 वोटों की है

PunjabKesari

( रिपोर्ट - मीर आफताब ) 

1.13 PM

बडगाम :  10वें दौर में PDP की जेकेएनसी पर 3345  वोटों की बढ़त

PunjabKesari

12.55 PM

  नगरोटा में BJP ने मारी बाजी, Devyani Rana को बड़ी जीत हासिल

नगरोटा में BJP की धमाकेदार जीत हासिल की है। उम्मीदवार देवयानी राणा ने बड़े अंतर से मारी बाजी मारते हुए नगरोटा से जीत हासिल की है। इस प्रकार नगरोटा विधानसभा उप-चुनाव में भाजपा ने अपनी सीट जीतकर बरकरार रखी है। भाजपा की उम्मीदवार देवयानी राणा को 42,350 वोट मिले, जबकि उनके मुख्य प्रतिद्वंदी और पूर्व शिक्षा मंत्री हर्षदेव सिंह ने 17,703 वोट हासिल किए और दूसरे स्थान पर रहे।

PunjabKesari

PunjabKesari

( रिपोर्ट- मीर आफताब ) 

12.13 PM

बडगाम विधानसभा उपचुनाव में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने अपनी मज़बूत बढ़त बनाए रखी है। छठे दौर के बाद उसके उम्मीदवार आगा सैयद मुंतज़िर मेहदी 2,034 वोटों से आगे चल रहे हैं।

11.57 AM 

बडगाम Update:

बडगाम में PDP के आगा मुंतज़िर पांचवें दौर के बाद NC के आगा महमूद से 1653 वोटों से आगे चल रहे हैं।

PunjabKesari

( रिपोर्ट - उदय ) 

11.20 AM

नगरोटा उपचुनाव: राउंड-10 

देवयानी राणा – 42,143 वोट

हर्षदेव सिंह – 17,668 वोट

शमीम बेगम – 10,846 वोट

( रिपोर्ट - तनवीर )

11.15 AM

Budgam उपचुनाव में चौथे दौर के बाद PDP उम्मीदवार 1000 से ज़्यादा वोटों से आगे

बडगाम ( मीर आफताब )  :  बडगाम उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार आगा सैयद मुंतजिर ने चौथे दौर के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार आगा सैयद महमूद से 1091 वोटों की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली है।

आंकड़ों के अनुसार, पीडीपी के मुंतजिर मेहदी को 5,117 वोट मिले हैं, जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार आगा सैयद महमूद अल-मोसावी को 4,026 वोट मिले हैं।

मुंतज़िर ने चौथे दौर के बाद 1091 वोटों की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली है।

निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद समीर भट 1,862 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, एआईपी समर्थित उम्मीदवार नज़ीर अहमद खान को अब तक 1,407 वोट मिले हैं, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार जिबरान डार को 1,228 वोट मिले हैं।

 

10.55 AM 

नगरोटा : राउंड-9 के रुझान—देवयानी राणा ने बनाई बड़ी बढ़त

नगरोटा विधानसभा उपचुनाव की मतगणना में राउंड 9 के आँकड़े जारी हो गए हैं, और इन ताज़ा रुझानों में देवयानी राणा ने बेहद मजबूत बढ़त बना ली है।

  • देवयानी राणा – 36,709 वोट

  • हर्षदेव सिंह – 12,704 वोट

  • शमीम बेगम – 10,001 वोट ( रिपोर्ट - तनवीर ) 

Budgam में चौथे राउंड के परिणाम

PDP के आगा मुंतजिर चौथे राउंड के बाद NC के आगा महमूद से 1091 वोटों से आगे हैं।

( रिपोर्ट - मीर आफताब ) 

10.33 AM 

Budgam के तीसरे राउंड में PDP के आगा मुंतजिर 32 वोटों से आगे

PunjabKesari

( रिपोर्ट - उदय ) 

PunjabKesari

10.21 AM 

नगरोटा उपचुनाव अपडेट: राउंड-6 के नतीजे जारी

जम्मू-कश्मीर के नगरोटा विधानसभा उपचुनाव में राउंड 6 की मतगणना पूरी हो चुकी है, और नवीनतम आंकड़ों के अनुसार देवयानी राणा ने अपनी बढ़त को और मजबूत कर लिया है। रुझानों के अनुसार देवयानी राणा अपने प्रतिद्वंद्वियों पर काफी बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं। हर्ष देव सिंह और शमीमा बेगम अभी भी काफी पीछे हैं, जबकि हर राउंड में देवयानी की लीड लगातार बढ़ती दिखाई दे रही है।

देवयानी राणा – 25,807 वोट

हर्ष देव सिंह – 8,220 वोट

शमीमा बेगम – 5,900 वोट

( रिपोर्ट -तनवीर ) 

PunjabKesari

( रिपोर्ट- मुकेश ) 

10.00 AM

PunjabKesari

( रिपोर्ट - तनवीर ) 

नगरोटा उपचुनाव: राउंड 5
देवयानी राणा - 21403
हर्षदेव - 7750
शमीम बेगम - 3981

( रिपोर्ट - उदय ) 

9.46 AM

उपचुनाव में शुरुआती रुझान — Nagrota विधानसभा क्षेत्र, जम्मू-कश्मीर

देवियानी राणा 11,581 वोटों से सबसे आगे चल रहीं हैं।

हर्षदेव सिंह इस समय 4,180 वोट पर हैं।

शमीमा बेगम को 2,654 वोट मिले हैं।

यह प्रारंभिक आंकड़े हैं और वोटगणना जारी है।

9.30 AM

जम्मू-कश्मीर में 11 नवंबर को हुए उप-चुनाव के बाद आज वोटों की गिनती शुरू हो गई है। सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती शुरू हो गई है। मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। शुरूआती रुझानों पर सबकी नजरें टिकी हैं, जबकि राजनीतिक दलों के दफ्तरों में हलचल तेज हो गई है। आज के चुनाव परिणाम यह तय करेंगे की जनता ने अपने किस पसंदीदा कैंडीडेट पर भरोसा जताया है।

जम्मू-कश्मीर उप- चुनाव परिणामों का पहला दौर पूरा हो चुका है। अगर वोटों की बात करें तो नगरोटा से बीजेपी की उम्मीदवार दिवयानी राणा और बडगाम में एनसी आगे चल रही है। 
( रिपोर्ट - तनवीर, मीर आफताब ) 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!