J&K: अब राह हो जाएगी आसान, इस National Highway को लेकर हुआ समझौता

Edited By Neetu Bala, Updated: 27 Nov, 2024 10:33 AM

j k an agreement has been reached on this national highway

टाटा कंस्ट्रक्शन लिमिटेड की सबलेट कंपनी निर्माणवृद्धि कंस्ट्रक्शन इंडिया एल.एल.पी. और 150 हड़ताली निर्माण श्रमिकों के बीच समझौता हो गया है।

बटोत : रामबन में एन.एच. 44 पर मारोग में 4400 मीटर लंबी जुड़वां सुरंगों की आधी लंबाई पर निलंबित कार्य टाटा कंस्ट्रक्शन लिमिटेड की सबलेट कंपनी निर्माणवृद्धि कंस्ट्रक्शन इंडिया एल.एल.पी. और 150 हड़ताली निर्माण श्रमिकों के बीच हुए समझौते के बाद जल्द ही फिर से कार्य शुरू होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ेंः  Jammu Kashmir News: आतंकी नैटवर्क पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 56 जगहों पर दबिश

निर्माणवृद्धि कंस्ट्रक्शन इंडिया एल.एल.पी. इन सुरंगों का केवल आधा हिस्सा (2200 मी.) मारोग की ओर से बना रही है, जबकि आधे हिस्से का निर्माण डिगडोल की ओर से एक अन्य कंपनी द्वारा किया जा रहा है। सहायक श्रम आयुक्त अमित कुमार ने मंगलवार को निर्माण कंपनी और प्रदर्शनकारी श्रमिकों के बीच समझौता करवाया तथा इस बात पर आपसी सहमति बनी कि कंपनी अगले सप्ताह के अंत तक सभी निलंबित श्रमिकों की जांच करने के बाद कम से कम 70 प्रतिशत स्थानीय छंटनीग्रस्त श्रमिकों को काम पर रखेगी।

सुरंगों पर काम पिछले दो महीने से स्थगित था, क्योंकि सभी श्रमिकों को बिना कोई पूर्व सूचना दिए सामूहिक रूप से काम से निकाल दिया गया था। एन.एच. 44 पर मारोग (उत्तरी पोर्टल) और सेरी (दक्षिणी पोर्टल) के बीच 4400 मीटर प्रत्येक की जुड़वां सुरंगों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे तीखे मोड़ खत्म हो जाएंगे, कुछ दूरी कम हो जाएगी और एन.एच. 44 पर यातायात सुगम हो जाएगा।

ये भी पढ़ेंः  अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Lucknow Super Giants

180/5

20.0

Lucknow Super Giants are 180 for 5

RR 9.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!