Edited By Sunita sarangal, Updated: 11 Aug, 2024 04:06 PM
इस मामले में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है, जिससे तस्करी के इस बड़े रैकेट का पर्दाफाश हो सकेगा।
हीरानगर: पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना घगवाल क्षेत्र में खैर की लकड़ी की तस्करी में लिप्त एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। घटना का खुलासा तब हुआ जब घगवाल थाना में एफ.आई.आर. संख्या 78/2024, धारा 379 आई.पी.सी. और भारतीय वन अधिनियम की धारा 26 के तहत एक मामला दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें : कोकरनाग मुठभेड़: आतंकियों की मौजूदगी को लेकर IGP Kashmir ने जारी किया Update
मामले की जांच के दौरान थाना प्रभारी घगवाल सिकंदर सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तस्कर की पहचान की और उसे दबोचा लिया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान दीपक शर्मा उर्फ मामा पुत्र पूरन चंद निवासी मेहराजपुर तहसील मढ़ीन जिला कठुआ के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के इस इलाके में फटा बादल, मची भारी तबाही
दीपक शर्मा पर आरोप है कि वह घगवाल और आसपास के क्षेत्रों से खैर के पेड़ काटकर पंजाब में ऊंचे दामों पर बेचता था। इस मामले में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है, जिससे तस्करी के इस बड़े रैकेट का पर्दाफाश हो सकेगा।