Edited By Sunita sarangal, Updated: 11 Aug, 2024 02:58 PM
जानकारी के अनुसार पत्रकारों से बात करते हुए आई.जी.पी. ने कहा कि ऐसा लगता है कि आतंकवादियों की संख्या तीन से चार है।
श्रीनगर(मीर आफताब): ऐसा लगता है कि इलाके में 3-4 आतंकवादियों का समूह मौजूद है। पुलिस नागरिकों की भूमिका की जांच कर रही है कि वे आतंकवादियों से इतने दूर कैसे पहुंच गए। यह जानकारी पत्रकारों से बातचीत करते हुए आई.जी.पी. कश्मीर वी.के. बिरदी ने दी।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के इस इलाके में फटा बादल, मची भारी तबाही
जानकारी के अनुसार पत्रकारों से बात करते हुए आई.जी.पी. ने कहा कि ऐसा लगता है कि आतंकवादियों की संख्या तीन से चार है। उन्होंने कहा कि नागरिकों की भूमिका की जांच कर रहे हैं कि वे आतंकवादियों के इतने करीब क्यों और कैसे पहुंचे। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि समूह डोडा से इस तरफ घुस आया है, क्योंकि अनंतनाग और डोडा की सीमाएं जुड़ी हुई हैं।
यह भी पढ़ें : भारी बारिश ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, बंद हुआ यह Main Road
उन्होंने बताया कि 2 सैनिक और एक नागरिक मारे गए, जबकि एक अन्य नागरिक का इलाज किया जा रहा है। वहीं इलाके में व्यापक तलाशी अभियान चल रहा है लेकिन इस दौरान इलाका और मौसम उनके काम में बाधाएं उत्पन्न कर रहे हैं।