Edited By Neetu Bala, Updated: 21 Nov, 2024 02:28 PM
इस अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी सिकंदर सिंह चौहान ने किया, जो
सांबा ( अजय ) : जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ जारी अभियान में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए घगवाल थाने के अंतर्गत पड़ते विभिन्न क्षेत्रों में फैले भांग के पेड़ों को नष्ट कर दिया। इस अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी सिकंदर सिंह चौहान ने किया, जो इलाके में नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर भांग के पेड़ उगाए गए हैं, जिससे नशे के खतरे को बढ़ावा मिल रहा है। इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर इन पेड़ों को नष्ट किया और वहां मौजूद स्थानीय लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया।
ये भी पढ़ेंः जम्मू के बाद अब Kashmir में भी NIA की Raid, 9 आतंकी ठिकानों पर Action
थाना प्रभारी सिकंदर सिंह चौहान ने बताया कि नशा समाज के लिए एक गंभीर समस्या बन गया है और इस तरह की कार्रवाई से नशे के व्यापार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि उन्हें कहीं भी भांग या अन्य नशीले पदार्थों की जानकारी हो तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें। वहीं पुलिस के इस कदम की स्थानीय लोगों ने सराहना की और उम्मीद जताई कि इस तरह के अभियानों से नशे पर रोक लगेगी और युवाओं का भविष्य सुरक्षित होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here