Edited By Neetu Bala, Updated: 08 Nov, 2024 06:36 PM
आदेश के बाद पुलिस ने पाकिस्तान स्थित आतंकी संचालकों की करोड़ों की कीमत की संपत्ति जो कि 9 कनाल, 11 मरला है, जब्त कर ली है,
हंदवाड़ा ( मीर आफताब ) : हंदवाड़ा में पुलिस ने पाकिस्तान स्थित 04 कश्मीरी आतंकी संचालकों की करोड़ों की सम्पत्ति जब्त की है। बता दें कि माननीय अतिरिक्त सत्र न्यायालय हंदवाड़ा द्वारा पारित कुर्की आदेश प्राप्त करने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। आदेश के बाद पुलिस ने पाकिस्तान स्थित आतंकी संचालकों की करोड़ों की कीमत की संपत्ति जो कि 9 कनाल, 11 मरला है, जब्त कर ली है,
यह सम्पत्ति इन लोगों के नाम हैः
अब्दुल मजीद मल्ला पुत्र मोहम्मद अहसान मल्ला
अब्दुल रशीद मीर पुत्र गुलाम मोहिउद्दीन मीर दोनों सुपरनघामा के निवासी।
अर्शीद अहमद पैरी पुत्र मोहम्मद अकबर निवासी मंडीगाम
और सजाद अहमद भट पुत्र अब्दुल रशीद भट निवासी पालपोरा क्रालगुंड।
ये भी पढ़ेंः Srinagar की संडे मार्कीट में ग्रेनेड फैंकने के मामले में Police का बड़ा खुलासा, 3 को किया Arrest
क्रालगुंड पुलिस स्टेशन में एफआईआर संख्या 73/2011 यू/एस 2/3 आईएमसीओ एक्ट, 121 ए आरपीसी के तहत घोषित अपराधी के रूप में आतंकवादी संचालकों के संबंध में सीआरपीसी की धाराओं 88 (83 केंद्रीय) के तहत कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई आतंकवाद से लड़ने के लिए पुलिस की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।
ये भी पढ़ेंः J-K Top-5: मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, तो वहीं Srinagar की संडे मार्कीट में हुए ग्रेनेड हमले में बड़ा खुलासा, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें