Kashmir के बांदीपोरा में आगजनी की घटना, पूरी रात जलते रहे 2 आशियाने
Edited By Neetu Bala, Updated: 12 Jun, 2024 02:30 PM

नौगाम सुम्बल इलाके में रात भर दो मंजिला रिहायशी मकान जलकर खाक हो गया।
बांदीपोरा ( मीर आफताब ) : उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आग लगने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार इस आगजनी में नौगाम सुम्बल इलाके में रात भर दो मंजिला रिहायशी मकान जलकर खाक हो गया। इस घटना में लाखों की सम्पत्ति का नुकसान हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार मकान बाबा महला नौगाम निवासी हाजी मोहम्मद अकबर डोगरा के बेटे मोहम्मद इशाक डोगरा का था। आग लगने के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने आग बुझाने और आस-पास की संपत्तियों में फैलने से रोकने के लिए बचाव अभियान शुरू किया।
ये भी पढ़ेः Kathua Breaking: आतंकियों व सुरक्षा बलों में मुठभेड़ जारी, दूसरा आंतकवादी ढेर
अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग भी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन रिहायशी मकान को बचाया नहीं जा सका। आग लगने का कारण अभी भी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि घटना में किसी जानी नुकसान की कोई खबर नहीं है। इस बीच पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।