जम्मू मेडिकल कॉलेज में हुआ जमकर हंगामा, जानें क्या है पूरा मामला
Edited By Sunita sarangal, Updated: 29 May, 2024 10:39 AM
उन्होंने इमरजेंसी वार्ड के बाहर आकर अपना विरोध शुरू कर दिया।
जम्मू(रविंदर): जम्मू मेडिकल कॉलेज में उस समय हंगामा हो गया जब नर्सिंग स्टाफ के साथ पी.जी. डॉक्टर ने मारपीट और बदतमीजी की। इसके बाद सारे नर्सिंग स्टाफ ने नारेबाजी करते हुए काम छोड़ो हड़ताल शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें : बॉर्डर पर एक बार फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, जवानों ने किए कई राउंड फायर
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला एक इंजेक्शन लगाने को लेकर हुआ। नर्सिंग स्टाफ ने एक मरीज को इंजेक्शन देना था तो पी.जी. डॉक्टर ने जो इंजेक्शन दो दिन पहले का लिखा हुआ था उसी को देने को कहा। इसी को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और बात मारपीट और गालियों तक पहुंच गई। इसके बाद नर्सिंग स्टाफ ने विरोध जताया और हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड के बाहर आकर अपना विरोध शुरू कर दिया। साथ ही सारा स्टाफ काम छोड़ो हड़ताल पर चला गया।