National Conference जम्मू-कश्मीर में योग्यता की हत्या कर रही है : Iltija Mufti

Edited By Neetu Bala, Updated: 18 Nov, 2024 01:20 PM

national conference is killing merit in jammu and kashmir iltija mufti

इल्तिजा मुफ्ती ने नैकां पर निशाना साधते हुए कहा, "राज्य का दर्जा ही एकमात्र मांग है, जिसके लिए वे सत्ता का निर्बाध आनंद लेने को लालायित हैं।"

श्रीनगर : पीपुल्स डैमोक्रेटिक पार्टी (पी.डी.पी.) की नेता इल्तिजा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर में सत्तारूढ़ नैशनल कॉन्फ्रैंस (नैकां) पर योग्यता की "हत्या" करने का आरोप लगाया और कहा कि आरक्षण को तर्कसंगत बनाने के वास्ते पार्टी द्वारा किए गए "झूठे वादे" "सच्चाई से बहुत दूर" हैं।

मुफ्ती ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "आरक्षण को तर्कसंगत बनाने के झूठे वादों के जरिए जम्मू-कश्मीर के युवाओं के साथ छल करने वाली पार्टी दिन-दिहाड़े योग्यता की हत्या कर रही है। पार्टी के वादे सच्चाई से कोसों दूर हैं।" अनंतनाग के सरकारी मैडिकल कॉलेज द्वारा विभिन्न पैरा मैडिकल पाठ्यक्रमों में रिक्तियों के लिए विज्ञापन जारी किए जाने के बाद उनकी यह टिप्पणी आई है।

उपलब्ध 17 सीटों में से केवल 3 सीटें सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए हैं, जबकि अन्य सीटें पिछड़े क्षेत्रों के निवासियों (आर.बी.ए.), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओ.बी.सी.) और अनुसूचित जनजाति (एस.टी.) समेत विभिन्न श्रेणियों के लिए आरक्षित हैं।

पी.डी.पी. की अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी और मीडिया सलाहकार इल्तिजा मुफ्ती ने नैकां पर निशाना साधते हुए कहा, "राज्य का दर्जा ही एकमात्र मांग है, जिसके लिए वे सत्ता का निर्बाध आनंद लेने को लालायित हैं।" हाल ही में हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए अपने घोषणापत्र में नैशनल कॉन्फ्रैंस ने केंद्र शासित प्रदेश में आरक्षण नीति की समीक्षा करने और असंतुलन को ठीक करने का वादा किया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

13/0

1.0

Lucknow Super Giants

180/5

20.0

Rajasthan Royals need 168 runs to win from 19.0 overs

RR 13.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!