Srinagar Airport पर मचा हड़कंप, जारी किया गया High Alert
Edited By Sunita sarangal, Updated: 23 Oct, 2024 12:15 PM

इसके बाद सुरक्षा ग्रिड को हाई अलर्ट मोड पर कर दिया गया।
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को बम होने की एक फर्जी कॉल आई। इसके बाद सुरक्षा ग्रिड को हाई अलर्ट मोड पर कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर हवाई अड्डे पर इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी जो मुंबई से यहां आई थी। देर शाम जम्मू के रास्ते दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली इस फ्लाइट की अधिकारियों द्वारा गहन तलाशी ली गई।
यह भी पढ़ें : गांदरबल आतंकी हमला: हिरासत में लिए गए इतने संदिग्ध, पुलिस कर रही पूछताछ
भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हालांकि यह एक फर्जी कॉल निकली। इसके कारण उड़ान संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। वहीं अधिकारियों द्वारा फर्जी कॉल के स्रोत का पता लगाया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here