Edited By Neetu Bala, Updated: 15 Jan, 2026 12:46 PM

पूरे देश में 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाने की तैयारियां चल रही हैं।
जम्मू ( तनवीर ) : पूरे देश में 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाने की तैयारियां चल रही हैं। इसी बीच सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं, खासकर सीमावर्ती इलाकों में। सूत्रों के अनुसार, पड़ोसी देश पाकिस्तान की ओर से हाल के दिनों में LoC और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध गतिविधियां देखी गई हैं, जिनमें ड्रोन और गुब्बारे भेजे जाने की घटनाएं शामिल हैं।
इन्हीं इनपुट्स को ध्यान में रखते हुए देश की सभी सुरक्षा एजेंसियों को High Alert पर रखा गया है। विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग, जंगल, शहरी क्षेत्र और अंतरराष्ट्रीय सीमा हर जगह चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है।
हमारे सुरक्षा बल दिन-रात पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय सीमा हो, LoC हो या शहरी इलाके हर स्थान पर जवान सतर्कता के साथ तैनात हैं, ताकि देशवासी चैन की नींद सो सकें।

जम्मू क्षेत्र में गणतंत्र दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) द्वारा बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGW) और अंडर ग्राउंड नेटवर्क की तलाश में कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी हैं। जम्मू की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी एसओजी की टीमें सक्रिय हैं।
सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन गणतंत्र दिवस से पहले किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की कोशिश कर सकते हैं। इसी कारण इलाके में ड्रोन और संदिग्ध वस्तुओं के मिलने की खबरें सामने आ रही हैं। इन खतरों को देखते हुए आतंकी घुसपैठ के संभावित रूट्स पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस के जम्मू-सांबा-कठुआ रेंज के DIG शिव कुमार स्वयं हालात पर नजर बनाए हुए हैं। वे दिन-रात विभिन्न इलाकों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं और फील्ड में मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं।
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि किसी भी साजिश को नाकाम करने के लिए हर स्तर पर तैयारी पूरी है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here