गुरुद्वारे में हुए विस्फोट का मामलाः 2 संदिग्ध हिरासत में, पूछताछ कर रही पुलिस

Edited By Neetu Bala, Updated: 27 Mar, 2024 02:48 PM

gurudwara blast case 2 suspects in custody police interrogating

पुलिस ने दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

पुंछ (धनुज):  कल देर रात पुंछ नगर में जिला अस्पताल के करीब स्थित गुरुद्वारा महंत साहिब के बाहर हुए विस्फोट के बाद आज दूसरे दिन भी सुरक्षा एजेंसियां क्षेत्र में जांच में लगी हुई हैं। जिसके चलते फॉरेंसिक लैब की टीम घटनास्थल पर जांच में जुटी हुई है जहां धमाका हुआ था । दूसरी तरफ पुलिस ने दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।  

ये भी पढ़ेंः- Samba News:विजयपुर में फिर चोरी की घटना, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

PunjabKesari

इसके बीच जिला गुरुद्वारा प्रथम प्रबंधक कमेटी द्वारा जिले भर के गुरुद्वारों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए फोर्स खड़ी करने की मांग की जा रही है। उन्होंने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान नरेंद्र सिंह के अनुसार अगले महीने इस गुरुद्वारा में  बड़े कार्यक्रम भी होने वाले थे और यह एक साजिश के तहत इस तरह का धमाका किया गया है। जिला प्रशासन और पुलिस से मांग है कि जो घटना घटित हुई है उसको संजिंदगी से लिया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की कोई घटना न हो। क्योंकि इस घटना से कहीं न कहीं एकता और भाईचारे को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया गया है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!