Edited By Neetu Bala, Updated: 13 Jun, 2024 06:18 PM
4 अतिरिक्त सीटें जुड़ने से संस्थान में रोगी देखभाल में सुधार होगा व शैक्षणिक एवं शोध गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
जम्मू/श्रीनगर: राजकीय मेडिकल कॉलेज (जी.एम.सी.) अनंतनाग के जनरल सर्जरी विभाग को राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एन.बी.ई.) से चार अतिरिक्त स्नातकोत्तर डी.एन.बी. सीटों के लिए मान्यता प्राप्त हुई है जिसके उपरांत जनरल सर्जरी विभाग में डी.एन.बी. सीटों की कुल संख्या बढ़कर 6 हो गई है। जी.एम.सी. अनंतनाग के जनरल सर्जरी विभाग के प्रमुख डा. नजीर वानी ने इस उपलब्धि के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 4 अतिरिक्त सीटें जुड़ने से संस्थान में रोगी देखभाल में सुधार होने के अलावा विभाग के भीतर शैक्षणिक एवं शोध गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः Jammu में चोरी की वारदातें, अगर आप भी गर्मी की छुट्टियों में जा रहे बाहर तो रखें ये सावधानी
डा. वानी ने कहा कि हमारा विभाग ट्रॉमा सर्जरी, सामान्य सर्जरी, यूरोलॉजिकल प्रक्रियाएं, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सर्जरी और ऑन्कोसर्जरी सहित अन्य कई तरह की सर्जरी करने में सक्रियता से कार्यरत है। वहीं जी.एम.सी. की प्रिंसिपल प्रोफेसर रुखसाना नजीब ने जनरल सर्जरी विभाग को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि कि इन 4 डी.एन.बी. सीटों के जुड़ने से संस्थान के समग्र विकास में महत्वपूर्ण योगदान हासिल होगा।