Edited By Neetu Bala, Updated: 21 Nov, 2024 07:04 PM
![cabinet minister sakina ittoo visited the district many problems will be solved](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_11image_19_03_369139174sdfsdfsfs-ll.jpg)
इस दौरान मंत्री ने अपने नियंत्रण वाले विभागों से संबंधित समस्याओं को जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया।
राजौरी : जम्मू-कश्मीर की कैबिनेट मंत्री सकीना इत्तू (Sakina Ittoo) ने बुधवार को राजौरी का दौरा किया और विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की और अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान मंत्री ने अपने नियंत्रण वाले विभागों से संबंधित समस्याओं को जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया।
जीएमसी राजौरी और बीजीएसबी यूनिवर्सिटी सहित कई मुद्दों पर चर्चा सहित राजौरी के विधायक इफ्तिखार अहमद ने मंत्री सकीना इत्तू से मुलाकात कर राजौरी के प्रमुख मुद्दों को उठाया। बैठक में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMC) राजौरी, बाबा गुलाम शाह बादशाह यूनिवर्सिटी (बीजीएसबी) सहित कई अन्य समस्याओं पर चर्चा हुई।
स्वास्थ्य मंत्री सकीना इत्तू ने बैठक के दौरान जीएमसी राजौरी का लिया जायजा
स्वास्थ्य मंत्री ने जीएमसी राजौरी के कार्यों की समीक्षा करते हुए वहां के प्रभारी प्रिंसिपल को निर्देश दिया कि वे सप्ताह में तीन दिन कॉलेज में मौजूद रहें। इसके अलावा, उन्होंने तीन दिनों की कैंपिंग रोस्टर की जानकारी विधायक और डिप्टी कमिश्नर राजौरी के साथ सांझा करने को कहा।
निर्माण कार्यों में देरी पर जताई नाराजगी
मंत्री सकीना इत्तू ने जीएमसी राजौरी के कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों, जैसे अतिरिक्त वार्ड और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य (एमसीएच) भवन के निर्माण में देरी पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए।
स्थानीय प्रतिनिधिमंडलों को दिया भरोसा
मंत्री ने स्थानीय प्रतिनिधिमंडलों को भरोसा दिलाया कि जीएमसी राजौरी में पाई जा रही खामियों को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना सरकार की प्राथमिकता है।
मंत्री के इस दौरे से राजौरी के लोगों को अपनी समस्याएं रखने का मौका मिला, और उम्मीद जताई जा रही है कि इस दौरे से कई महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here