Edited By Neetu Bala, Updated: 23 Nov, 2024 02:18 PM
आंकड़ों के अनुसार अब तक मिले 733 मरीजों में से 644 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में सक्रिय मरीज 73 हैं, इनमें तीन को जीएमसी कठुआ में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।
कठुआ: जम्मू संभाग के कठुआ में डेंगू के नए मामलों के आने का क्रम लगातार बना हुआ है। तापमान में कमी के कारण डेंगू के नए मामलों में कमी तो आई है लेकिन अभी भी नए केस सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को चार नए मामले सामने आए हैं, जिससे डेंगू के पॉजिटिव पाए गए मरीजों की संख्या 733 तक पहुंच गई है। आंकड़ों के अनुसार अब तक मिले 733 मरीजों में से 644 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में सक्रिय मरीज 73 हैं, इनमें तीन को जीएमसी कठुआ में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।
ये भी पढ़ेंः Hit and Run मामले में Police को मिली कामयाबी, फरार चालक गिरफ्तार
जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जो 4 मामले सामने आए हैं उनमें हीरानगर के ढल्ली में दो मामले हैं। जिसमें एक 22 वर्षीय युवती और 20 वर्षीय युवक डेंगू का शिकारा पाए गए हैं। जबकि, बिलावर में 52 वर्षीय महिला और बसोहली में 22 वर्षीय महिला डेंगू का शिकार बताए गए हैं। डेंगू के रोज आ रहे नए मामलों के लेकर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय कदम उठाए जा रहे हैं और जगह-जगह पर जागरूकता कार्यक्रम करवा कर लोगों को इस जानलेवा बीमारी से बचाव संबंधी जानकारी दी जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here