Farooq Abdullah ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों की जांच की मांग की

Edited By Neetu Bala, Updated: 20 May, 2024 03:26 PM

farooq abdullah demands investigation into terrorist attacks in

फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र से जम्मू-कश्मीर में हुए दोहरे आतंकवादी हमलों की जांच का आदेश देने की मांग की है।

मेंढर/जम्मू : नैशनल कॉन्फ्रैंस (नैकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र से जम्मू-कश्मीर में एक दिन पहले हुए दोहरे आतंकवादी हमलों की जांच का आदेश देने का आग्रह किया और पाकिस्तान से क्षेत्र में आतंकवाद का समर्थन बंद करने की मांग की है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर दोनों घटनाओं की जांच का आदेश नहीं दिया गया तो उनकी पार्टी ऐसे हमलों के पीछे के दोषियों का पता लगाने के लिए जांच कराने को लेकर ‘एक अंतर्राष्ट्रीय समिति को आमंत्रित करेगी।'

ये भी पढ़ेंः Baramulla Elections:हाजिन बांदीपोरा में महिलाओं के लिए विशेष प्रकार के केंद्र स्थापित

आतंकवादियों ने शनिवार रात कश्मीर में दो स्थानों पर हमला किया, जिसमें शोपियां में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े पूर्व सरपंच ऐजाज शेख की मौत हो गई और अनंतनाग में राजस्थान का एक पर्यटक दंपति घायल हो गया। अब्दुल्ला ने पुंछ जिले के मेंढर इलाके में एक चुनावी रैली से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘मैं बार-बार कहता रहा हूं कि दिल्ली में बैठे लोग यह कहकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं कि अनुच्छेद 370 आतंकवाद के लिए जिम्मेदार था। अनुच्छेद को हटाए कितने साल हो गए? क्या आतंकवाद रुक गया?' शेख की हत्या का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमले में बेकसूर पूर्व सरपंच की जान चली गई। नैकां प्रमुख ने कहा, ‘क्या उन्हें जीने का अधिकार नहीं है? यह आजाद देश है और कोई भी पार्टी अपनी विचारधारा का प्रचार कर सकती है। उन्हें किसने मारा इसकी जांच होनी चाहिए और वह भी जल्द।'

ये भी पढ़ेंः  Poonch: जिला में PSA के तहत आतंकवादियों के 3 सहयोगी हिरासत में

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!