Edited By Neetu Bala, Updated: 20 May, 2024 02:57 PM
बारामूला सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान चल रहा है,
हाजिन कश्मीर ( मीर आफताब ) : कश्मीर घाटी में पड़ते बारामूला में पांचवें चरण के चुनाव चल रहे हैं। बारामूला सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान चल रहा है, जिसमें दोपहर 1 बजे तक बारामूला सीट पर 34.79% और लद्दाख सीट पर 52.02% मतदान हो चुका है। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को हाजिन बांदीपोरा में गुलाबी मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः Poonch: जिला में PSA के तहत आतंकवादियों के 3 सहयोगी हिरासत में
मीडिया से बात करते हुए नोडल अधिकारी नुजहत वली ने बताया कि यह विशेष रूप से महिला मतदाताओं के लिए है, हाजिन में गुलाबी मतदान केंद्र पर मतदान दल और मतदान दल के एजेंटों से लेकर सुरक्षा कर्मियों तक सभी महिलाएं ही तैनात होंगी।
उन्होंने यह भी बताया कि यह पहल समावेशी और न्यायसंगत लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए निर्वाचन अधिकारियों की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। महिला मतदाताओं की जरूरतों और चिंताओं को प्राथमिकता देकर, ‘गुलाबी मतदान बूथ’का उद्देश्य उनकी आवाज को बुलंद करना और उनके निर्वाचन क्षेत्र के भविष्य को आकार देने में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है।