नए साल में होंगे Jammu Kashmir की 4 राज्यसभा सीटों के चुनाव

Edited By Neetu Bala, Updated: 23 Nov, 2024 01:19 PM

elections for 4 rajya sabha seats of jammu kashmir will be held in the new year

जम्मू-कश्मीर की सभी चार राज्यसभा सीटें फरवरी 2021 से खाली हैं,

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में चार राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव अगले साल जनवरी में होने की उम्मीद है, जब अन्य राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में उच्च सदन की कुछ रिक्तियां भी भरी जाएंगी। जम्मू-कश्मीर की सभी चार राज्यसभा सीटें फरवरी 2021 से खाली हैं, क्योंकि विधानसभा चुनाव में देरी हुई थी। हालांकि, सितंबर-अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने और नए सदन के गठन के साथ, अक्टूबर के मध्य में राज्यसभा सीटों के लिए अधिसूचना जारी होने की उम्मीद थी। 90 सदस्यीय सदन में 88 विधायक हैं, जिनमें से दो सीटें मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा बडगाम सीट से इस्तीफा देने और गंदेरबल सीट बरकरार रखने तथा नगरोटा से भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह राणा के निधन के कारण रिक्त हुई हैं। 

ये भी पढ़ेंः  Power Cut : आज Kashmir के इन इलाकों में बिजली रहेगी बंद

 

आधिकारिक सूत्रों ने एक्सेलसियर को बताया कि भारत का चुनाव आयोग, जो राज्यसभा चुनाव कराने के लिए जिम्मेदार है, आमतौर पर अधिक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में होने वाले चुनावों को मिलाकर चुनाव कराता है। चूंकि अधिक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में कुछ रिक्तियां हो रही हैं, इसलिए जम्मू-कश्मीर की चार राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव उनके साथ जोड़े जा रहे हैं और अब जनवरी के महीने में होने की उम्मीद है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!