Edited By Neetu Bala, Updated: 17 Jun, 2024 01:42 PM
सोमवार सुबह दरगाह व मस्जिदों में नमाज पढ़ने के साथ अमन-चैन कायम रहने की दुआ मांगी गई।
राजौरी ( शिवम बक्शी ) : देश भर में ईद-उल-अजहा का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। सोमवार सुबह दरगाह व मस्जिदों में नमाज पढ़ने के साथ अमन-चैन कायम रहने की दुआ मांगी गई। राजौरी भर में प्रमुख ईदगाहों व मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ लगी रही। लोगों ने नमाज अदा करने के साथ ही एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः Ramkot Forest Fire: फैलती जा रही जंगलों की आग, रिहायशी इलाकों में बना खौफ
प्रमुख मस्जिदों व ईदगाहों पर पुलिस प्रशासन की टीमें मौजूद हैं। ईद उल अजहा (बकरीद) पर्व पर राजौरी जिले के विभिन्न ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा की गई। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स की तैनाती रही। सोमवार की सुबह नगर की ईदगाह में कड़ी सुरक्षा के बीच लोगों ने नमाज अदा की। इस मौके पर जिला आयुक्त राजौरी, ओमप्रकाश भगत, डीआईजी राजौरी - पुंछ रेंज तेजिंदर सिंह और एसपी राजौरी, अमृतपाल सिंह, मुख्य तौर पर मौजूद रहे और सबको दी ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी।