Doda Operation: सेना ने अज्ञात आतंकवादी को किया ढेर, ऑपरेशन जारी
Edited By Neetu Bala, Updated: 14 Aug, 2024 08:17 PM
तलाशी अभियान जारी है, इलाके में अन्य आतंवादी छिपे हुए हैं।
श्रीनगर ( ओंकार सिंह ): डोडा के अस्सार में वन क्षेत्र में बुधवार को सैनिकों व आतंकवादियों में मुठभेड़ चली। अभियान में अब यह खबर सामने आई है कि भारतीय सैनिकों द्वारा एक अज्ञात विदेशी आतंकवादी को मार गिराया गया है तथा अन्य आतंकवादियों की तलाश की जारी है। तलाशी अभियान जारी है, इलाके में अन्य आतंवादी छिपे हुए हैं। इस बीच, एडीजीपी जम्मू आनंद जैन ने चल रहे अभियान की समीक्षा के लिए मुठभेड़ स्थल का दौरा किया है।
ये भी पढ़ेंः दुखद: सूरनकोट तहसील में जमकर हुई पत्थरबाजी, गर्माया माहौल
बता दें कि इससे पहले, भारी गोलीबारी में सेना के कैप्टन दीपक सिंह शहीद हो गए थे। वह अग्रिम मोर्चे पर सेना का नेतृत्व कर रहे थे। आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में कैप्टन को गोली लगी जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन कैप्टन ने गंभीर चोटों के कारण दम तोड़ दिया और देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया।
ये भी पढे़ंः Dr. Farooq के विवादित बयान पर Jammu में विरोध, जलाया पुतला