Edited By Sunita sarangal, Updated: 31 Oct, 2024 02:48 PM
बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स, गिफ्ट आइटम्स और पूजा सामग्री की भी बड़ी मांग रही।
राजौरी(शिवम बक्शी): दिवाली से पहले राजौरी शहर में त्योहार की धूम मची हुई है। पूरे शहर में खरीदारी का माहौल देखने को मिला, और बाजारों में रौनक दिखाई दी। दुकानों पर रंग-बिरंगी सजावट के साथ हर जगह ग्राहकों की भीड़ देखी गई, जो घर की सजावट, मिठाइयां, दीये, और नए कपड़ों की खरीदारी करने में व्यस्त थे।
यह भी पढ़ें : Jio, Airtel सहित कई सिम यूजर्स के लिए अहम खबर, 1 नवंबर से बदलेंगे ये नियम
बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स, गिफ्ट आइटम्स और पूजा सामग्री की भी बड़ी मांग रही। दुकानदारों ने भी ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर और डिस्काउंट की व्यवस्था की, जिससे खरीदारी का उत्साह और बढ़ गया। दिवाली से पहले इस रौनक से राजौरी में त्योहार का जश्न पहले ही शुरू हो चुका है। लोगों के चेहरे पर खुशी और उमंग झलक रही है। राजौरी के मुख्य बाजारों में इस बार सजावट और भी भव्य थी। व्यापारियों ने अपनी दुकानों को आकर्षक रोशनी और फूलों से सजाया, जिससे बाजार में एक खास दीवाली की रौनक देखी गई। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर उम्र के लोग त्योहार के उत्साह में खरीदारी करते नजर आए।
यह भी पढ़ें : Akhnoor Encounter: मारे गए आतंकवादियों को लेकर खुफिया रिपोर्ट में हुए बड़े खुलासे
इस बार बाजार में पारंपरिक दीयों के साथ-साथ सजावटी लाइट्स, इलेक्ट्रॉनिक दीये और रंग-बिरंगे झालरों की भी मांग बढ़ी है। मिठाइयों की दुकानों पर भीड़ देखते ही बनती थी, जहां लोग अपने परिवार और दोस्तों के लिए विशेष मिठाइयां खरीदते दिखे। सूखे मेवे, चॉकलेट्स और गिफ्ट पैक भी लोगों में आकर्षण का केंद्र बने रहे। इसके साथ ही कपड़ों और आभूषणों की दुकानों पर भी ग्राहकों की लंबी कतारें देखने को मिलीं।
यह भी पढ़ें : Teachers के लिए Good News, Omar सरकार ने इस Post पर निकाली भर्तियां
दुकानदारों ने कहा कि इस साल दीवाली पर खरीदारी का उत्साह पिछले वर्षों की तुलना में और भी ज्यादा देखने को मिला है। इस मौके पर दुकानदारों ने भी अपनी तरफ से ग्राहकों को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि यह दीवाली सभी के लिए समृद्धि और खुशहाली लेकर आए। जगह-जगह रंगोली, फूलों और रोशनी से सजी दुकानें और सड़कों पर लोगों की चहल-पहल ने पूरे राजौरी शहर को एक उत्सवमय माहौल में बदल दिया है। जैसे-जैसे दीवाली का दिन नज़दीक आ रहा है, हर कोई अपने परिवार के साथ इस पावन त्योहार को खुशी और उमंग के साथ मनाने की तैयारियों में जुटा हुआ है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here