Poonch: पदभार ग्रहण करने के बाद DC पुंछ ने किया अस्पताल का दौरा

Edited By Neetu Bala, Updated: 18 Aug, 2024 05:23 PM

district development commissioner poonch visited the district hospital

विकास कुंडल ने रविवार को पुंछ नगर स्थित राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल का दौरा किया। इस अवसर पर एडीसी पुंछ ताहिर मुस्तफा मलिक भी मौजूद रहे।

पुंछ ( धनुज शर्मा ) : पुंछ ज़िले के ज़िला विकास आयुक्त का पदभार संभालने के बाद विकास कुंडल ने रविवार को पुंछ नगर स्थित राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल का दौरा किया। इस अवसर पर एडीसी पुंछ ताहिर मुस्तफा मलिक भी मौजूद रहे। जिला अस्पताल पहुंचने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जुल्फिकार एवं मेडिकल सुपरिटेंडेंट जिला अस्पताल डॉ. नुसरत भट्टी द्वारा जिला विकास आयुक्त का स्वागत किया गया। 

ये भी पढ़ेंः J&K विस चुनाव:  इस दिन होगी नैशनल कांफ्रैंस की बैठक, CM सहित अन्य उम्मीदवारों की होगी घोषणा

इसके उपरांत ज़िला विकास आयुक्त ने सबसे पहले एमरजेंसी ब्लॉक का दौरा किया और हालात का जायजा लेने के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ग्रहण करने आए लोगों से बातचीत कर उन्हें मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। इसके बाद जिला विकास आयुक्त ने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का दौरा किया और वहां पर बिकने वाली दवाइयों को देखा जिला विकास आयुक्त पुंछ ने अपने दौरे के दौरान जिला अस्पताल में चल रहे विकास एवं निर्माण कार्यों का जायजा लिया, जबकि अस्पताल के महतवपूर्ण हिस्सों को भी देखा, जबकि ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, प्रयोगशाला सहित अन्य हिस्सों का भी जायजा लिया।

इसके बाद जिला विकास आयुक्त ने अस्पताल की विभिन्न वार्ड का दौरा किया और वहां पर भर्ती मरीजों का कुशलक्षेम जान उनके शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की। जिला विकास आयुक्त ने अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों से भेंट कर उन्हें मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ग्रहण की। जिला विकास आयुक्त ने चिकित्सकों एवं अस्पताल प्रबन्धन को निर्देश देते हुए लोगों को और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। अधिकारियों संग बैठक आयोजित की, जिसमें कई महत्वपुर्ण मुद्दों पर चर्चा के बाद एहम फैसले भी लिए गए।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!