Edited By VANSH Sharma, Updated: 07 May, 2025 11:14 PM

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर माता वैष्णो देवी यात्रा पर भी पड़ा है।
कटड़ा : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर माता वैष्णो देवी यात्रा पर भी पड़ा है। कटड़ा से माता वैष्णो देवी भवन तक जाने वाले ताराकोट मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। मार्ग पर लगी लाइटें भी बंद कर दी गई हैं, जिससे इलाका सुनसान नजर आ रहा है।
यात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है। सीआरपीएफ जवान हर जगह तैनात हैं और आने-जाने वालों की कड़ी चेकिंग की जा रही है। तनाव के माहौल के चलते श्रद्धालुओं की संख्या में भी भारी गिरावट देखी जा रही है। आम दिनों में जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते थे, वहीं अब यात्रा लगभग ठप पड़ गई है।
प्रशासन ने भी यात्रियों से एहतियात बरतने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सावधानी बरतने की अपील की है। यात्रा मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। आसपास के दुकानदारों और होटल मालिकों का कहना है कि श्रद्धालुओं की संख्या में कमी के कारण उनकी आय पर भी असर पड़ा है। अब सभी की नजरें हालात के सामान्य होने पर टिकी हैं।