Edited By Sunita sarangal, Updated: 25 Oct, 2024 12:07 PM
बैठक के दौरान सदस्यों ने कहा कि कुछ लोग पार्टी को अस्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं।
जम्मू: कांग्रेस की अनुशासन कार्य समिति की वीरवार को कमेटी के अध्यक्ष मूला राम की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्टी में अनुशासनहीनता के खिलाफ कड़े कदम उठाने के संकेत दिए गए।
यह भी पढ़ें : कैंसर से पीड़ित पिता ने खोया बुढ़ापे का सहारा, गुलमर्ग आतंकी हमले में मारे गए मजदूर का परिवार गम में डूबा
बैठक के दौरान सदस्यों ने कहा कि कुछ लोग पार्टी को अस्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में पार्टी में अनुशासन को सुनिश्चित किया जाएगा। अनुशासनहीनता से संबंधित प्रत्येक शिकायत पर गंभीरता से गौर किया जाएगा और अनुशासनहीनता के लिए जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही सुनिश्चित करते हुए कार्रवाई की सिफारिश की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Breaking News: सुरक्षाबलों ने सील किया कश्मीर का यह इलाका, बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू
बैठक में मौजूद कमेटी के सदस्यों में पूर्व सांसद त्रिलोक सिंह बाजवा, ठाकुर बलवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह चन्नी, शाहनवाज चौधरी, फ़्याज अहमद मीर मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में जम्मू संभाग में कांग्रेस को केवल एक सीट पर ही जीत दर्ज हुई। ऐसे में पार्टी कई नेताओं पर गाज गिराने की तैयारी भी कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here