J&K : लोगों को जल्द मिलेगी राहत, Highways को लेकर जारी हुए ये आदेश

Edited By Sunita sarangal, Updated: 03 Jan, 2025 11:58 AM

chief secretary instructions for construction of highways

इसके अलावा बनिहाल बाईपास को खोलने के अलावा रिंग रोड श्रीनगर के विभिन्न चरणों पर चल रहे कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।

जम्मू: मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने जम्मू-कश्मीर के सभी जिलों में विभिन्न राजमार्गों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित एजैंसियों को चल रहे कार्यों की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं को पूरा करने की समय सीमा में बार-बार होने वाली चूक से बचा जाना चाहिए क्योंकि यह संगठन के पेशेवर मानकों पर सवाल उठाता है। मुख्य सचिव ने सचिव पी.डब्ल्यू.डी. और संबंधित संभागीय प्रशासनों को इन परियोजनाओं का मासिक मूल्यांकन करने के लिए साइटों का दौरा करने का निर्देश दिया। मुख्य सचिव ने बैठक में प्रत्येक कार्य में अब तक की प्रगति का परियोजनावार मूल्यांकन भी किया।

यह भी पढ़ेंः जरा संभल कर! कहीं आपका भी न कट जाए चालान, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की चेतावनी

एन.एच.ए.आई. की परियोजनाएं

बैठक के दौरान एन.एच.ए.आई. की कुछ महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा की गई, जिनमें दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रैसवे के विभिन्न चरण, रिंग रोड जम्मू पर सुरंग का शेष कार्य, डलवास और कैफेटेरिया मोड़ सहित उधमपुर-रामबन सैक्शन पर सुरंग और पुल शामिल हैं। मुख्य सचिव ने एन.एच.-44 के रामबन-बनिहाल सैक्शन के तहत मारोग से डिगडोल सुरंग और डिगडोल से खुनी-नाला सुरंगों की प्रगति का भी आकलन किया।

यह भी पढ़ेंः Alert! घर से निकलने से पहले पढ़ लें यह खबर, इतनी है शहर की Visibility

इसके अलावा बनिहाल बाईपास को खोलने के अलावा रिंग रोड श्रीनगर के विभिन्न चरणों पर चल रहे कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। संबंधित संभागीय और जिला प्रशासन को निर्माण कंपनी को कार्य के घंटे बढ़ाने में सहायता करने के लिए कहा गया ताकि इस प्रतिष्ठित परियोजना पर काम अपेक्षित ढंग से आगे बढ़ सके। बैठक के दौरान एन.एच.आई.डी.सी.एल. की सड़क परियोजनाओं की समीक्षा की गई, जिसमें जोजिला सुरंग, जैड-मोड़ सुरंग, जम्मू-अखनूर रोड, चिनैनी-सुद्धमहादेव रोड, गोहा-खलीनी, खलीनी-खानाबल राजमार्ग और सिंघपुरा-वैलू सुरंग के पूरा होने की प्रगति शामिल थी जो इस परियोजना का हिस्सा है।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में आएगी आफत, जारी हुआ Alert

बी.आर.ओ. की परियोजनाएं

बीकन और संपर्क परियोजना के तहत बी.आर.ओ. द्वारा निष्पादित की जा रही परियोजनाओं पर चर्चा की गई, जिनमें अखनूर-पुंछ राजमार्ग, श्रीनगर-बारामूला-उड़ी राजमार्ग, संग्रामा फ्लाईओवर, पटानंद बारामूला बाईपास, रफियाबाद-कुपवाड़ा-त्रेहगाम राजमार्ग, खानाबल-पहलगाम रोड, राजौरी-थानामंडी-सूरनकोट सड़कें शामिल थीं। बैठक में बेमिना और सनत नगर में फ्लाईओवर का निर्माण, श्रीनगर-बड़गाम-पुलवामा-शोपियां-कुलगाम-काजीगुंड राजमार्ग (एन.एच.-444) पर चन्नापोरा और टेंगपोरा पुलों का पुनरुद्धार, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां के तीन मुख्य शहरों के लिए बाईपास का निर्माण और केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में वर्तमान में चल रहे अन्य सड़क सुरक्षा और सुदृढ़ीकरण कार्यों सहित आर.एंडबी. की विभिन्न परियोजनाओं की भी समीक्षा की गई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!