Edited By Neetu Bala, Updated: 30 Aug, 2024 05:09 PM
मुगल रोड पर यातायात पुलिस द्वारा विशेष नाके स्थापित कर मुगल रोड की तरफ जाने वाले वाहनों को वापस लौटा दिया गया।
पुंछ (धनुज शर्मा) : बीते तीन दिनों से जिले में जारी लगातार वर्षा एवं खराब मौसम का असर अब आम इन्सान की जिंदगी पर साफ दिखाई देने लगा है। शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा आदेश जारी कर मंडी तहसील के सभी स्कूलों में दूसरी तक की कक्षाओं में अवकाश घोषित कर दिया और शिक्षकों को स्कूल में ही बैठने के निर्देश जारी किए।
ये भी पढ़ें: katra में मनाया गया काला दिवस, श्राइन बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन, पढ़ें पूरी खबर
वहीं प्रशासन द्वारा शुक्रवार दोपहर एक आदेश जारी करते हुए पुंछ राजौरी जिले को कम समय से कश्मीर घाटी से जोड़ने वाली ऐतिहासिक मुगल रोड को वर्षा एवं खराब मौसम के चलते अगले आदेश तक यातायात हेतु पूरी तरह बंद कर दिया गया है, जिसके चलते मुगल रोड पर यातायात पुलिस द्वारा विशेष नाके स्थापित कर मुगल रोड की तरफ जाने वाले वाहनों को वापस लौटा दिया गया।
गौरतलब है कि बीते तीन दिनों से जिले में लगातार वर्षा जारी है जिसके चलते सामन्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, नदी-नालों का जलस्तर भी कई जगह बड़ रहा है जबकि मुगल रोड पर भूस्खल्लन एवं पत्थर गिरने के डर से मुगल रोड को बंद कर दिया गया और मौसम में सुधार के बाद मुगल रोड को फिर से खोलने पर फैसला लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here