Edited By Neetu Bala, Updated: 19 Aug, 2024 01:39 PM
12 अगस्त को सुरनकोट डीडीसी सुरनकोट सोहेल मलिक के निजी अंगरक्षक मोहम्मद आसिफ की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई थी।
पुंछ ( धनुज शर्मा ) : 12 अगस्त को जिले की सुरनकोट तहसील में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई पुलिसकर्मी की मौत को लेकर रविवार को पीड़ित परिवार ने अन्य लोगों के साथ मिलकर तहसील मुख्यालय सुरनकोट में जोरदार प्रदर्शन करते हुए इंसाफ की गुहार लगाई। गौरतलब है कि 12 अगस्त को सुरनकोट डीडीसी सुरनकोट सोहेल मलिक के निजी अंगरक्षक मोहम्मद आसिफ की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई थी। जिसके बारे में कहा जा रहा था कि दुर्घटनावश चली गोली के कारण उक्त व्यक्ति की मौत हुई है और पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई थी। वहीं इसके बाद पीड़ित परिवार द्वारा इसे हत्या बताया गया और पुलिस द्वारा मामले की जांच तेज की गई। रविवार को मृतक की पत्नी परिजन तथा क्षेत्र निवासी बड़ी संख्या में तहसील मुख्यालय में एकत्रित हुए और प्रदर्शन करते हुए न्याय की गुहार लगाने लगे। मृतक की पत्नी का कहना था कि उसके पति की हत्या हुई है जिसे दुर्घटनावश चली गोली का रूप देकर दबाने की कोशिश की गई है। वे आज यहां एकत्रित होकर प्रदर्शन कर रहे हैं और मांग करते हैं कि जल्द से जल्द हत्या का मामला दर्ज कर इसे अंजाम देने वाले को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए नहीं तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।
ये भी पढ़ेंः श्री अमरनाथ यात्रा आज होगी संपन्न, छड़ी मुबारक का गुफा तक यात्रा का अंतिम चरण शुरू
क्या कहना है डीडीसी सदस्य का इस बारे में 'पंजाब केसरी' द्वारा डीडीसी सुरनकोट सोहेल मलिक से बात की तो उन्होंने कहा कि वह मेरा अंगरक्षक नहीं, बल्कि मेरे परिवार का हिस्सा था, मेरे भाई समान था। उसके अचानक हमें छोड़ जाने का मुझे बहुत दुख है। मैं पीड़ित परिवार के साथ हूं पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद अगर कोई दोषी हुआ तो उसे सख्त सजा दी जाएगी, किसी को भी नहीं बक्शा जाएगा।
ये भी पढ़ेंः J&K : बच्चियों ने जवानों को बांधी राखी, लिया सुरक्षा का वचन