Breaking News: अब कर्मचारियों को मिलेगी छुट्टी, DC ने कर दिया ऐलान
Edited By Neetu Bala, Updated: 19 Sep, 2024 02:31 PM

डिप्टी कमीश्नर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान हो रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर डेस्क: डिप्टी कश्मिश्नर अमरजीत सिंह ने हिमाचल प्रदेश में काम करने वाले जम्मू-कश्मीर के निवासियों को राहत दी है। एक आदेश में उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि हिमाचल प्रदेश में कार्यरत जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं को विधानसभा चुनावों में मतदान करने का अवसर प्रदान करने के लिए विशेष अवकाश की व्यवस्था की गई है। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्तूबर को मतदान हो रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः J&K चुनाव : Congress ने जिला अध्यक्ष सहित 3 सदस्यों को किया Suspend
उन्होंने कहा कि यदि जम्मू-कश्मीर के कर्मचारी या जिला हमीरपुर में कार्यरत कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहते हैं तो उन्हें विशेष आकस्मिक अवकाश या विशेष सवैतनिक ( पेड ) अवकाश मिलेगा। सरकारी कर्मचारियों को विशेष अवकाश के दौरान अपने मतदान केन्द्र के पीठासीन अधिकारी द्वारा जारी मतदान प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here