Edited By Neetu Bala, Updated: 25 Oct, 2024 07:56 PM
उक्त व्यक्ति अपने मवेशियों को चरा रहा था कि इसी बीच उसका पांव बारूदी सुरंग पर आ गया और बारूदी सुरंग जोरदार धमाके से विस्फोट हो गई।
पुंछ (धनुज शर्मा) : शुक्रवार देर शाम जिला मुख्यालय से कुछ किलोमीटर की दूरी पर भारत पाक नियंत्रण रेखा स्थित सीमावर्ती शाहपुर सेक्टर में हुए बारूदी सुरंग विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में एक स्थानीय निवासी के घायल होने की खबर सामने आई है। उक्त पीड़ित की पहचान लगभग 40 वर्षीय मोहम्मद हनीफ पुत्र अकबर दीन निवासी शाहपुर के रूप में हुई है।
ये भी पढे़ंः भारत व चीन के बीच समझौता, Ladakh में सैनिकों की वापसी की हुई शुरुआत
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति अपने मवेशियों को चरा रहा था कि इसी बीच उसका पांव बारूदी सुरंग पर आ गया और बारूदी सुरंग जोरदार धमाके से विस्फोट हो गई। जिस कारण व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। वहीं धमाके की आवाज सुन आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और पहले घायल को सेना के एमआई रूम में लाया जहां पर सेना द्वारा घायल को प्रथम उपचार प्रदान किया गया और बाद में सैन्य वाहन में घायल को उपचार हेतु नगर स्थित राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल में लाया गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा घायल का उपचार शुरू किया गया। पीड़ित व्यक्ति का बायां पांव बुरी तरह जख्मी हुआ है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here