जम्मू-कश्मीर के दौरे पर BJP अध्यक्ष JP Nadda,रघुनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, देखें तस्वीरें
Edited By Neetu Bala, Updated: 07 Jul, 2024 04:18 PM
बीजेपी के एक नेता ने कहा कि नड्डा द्वारा बुलाई गई बैठक में आगामी चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा की गई।
जम्मू : केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने रविवार को ऐतिहासिक रघुनाथ मंदिर का दौरा किया व पूजा-अर्चना की। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व जम्मू-कश्मीर प्रभारी तरुण चुघ और सांसद जुगल किशोर, पूर्व मंत्री प्रिया सेठी ने नड्ढा का मंदिर में स्वागत किया।
ये भी पढे़ं: Jammu से अमरनाथ यात्रा के लिए 10वां जत्था रवाना, इतने भक्त करेंगे दर्शन
बीजेपी की 'विस्तारित कार्यसमिति बैठक' में हिस्सा लेने के लिए नड्डा शनिवार दोपहर जम्मू पहुंचे। भाजपा अध्यक्ष वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करने के लिए यहां पार्टी मुख्यालय भी गए। पिछले साल दिसंबर में सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को 30 सितंबर 2024 तक जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने का निर्देश दिया था। बीजेपी के एक नेता ने कहा कि नड्डा द्वारा बुलाई गई बैठक में आगामी चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा की गई।
ये भी पढ़ेंः Kulgam मुठभेड़ Breaking: DGP Swain ने 6 आतंकवादियों की मौत को बताया 'मील का पत्थर'