Edited By Neetu Bala, Updated: 01 Dec, 2024 02:26 PM
ऊधमपुर-पठानकोट और पठानकोट-ऊधमपुर के बीच चलने वाली डी.एम.यू. ट्रेन को रेल विभाग ने अगले 3 महीनों के लिए बंद कर दिया है।
ऊधमपुर : ऊधमपुर-पठानकोट और पठानकोट-ऊधमपुर के बीच चलने वाली डी.एम.यू. ट्रेन को रेल विभाग ने अगले 3 महीनों के लिए बंद कर दिया है। इसके लिए जो नोटिस लगाया गया है उसके मुताबिक 1 दिसम्बर, 2024 से 28 फरवरी, 2025 तक डी.एम.यू. ट्रेन नंबर 04615/04616 जोकि पठानकोट से ऊधमपुर आती है तथा डी.एम.यू. ट्रेन नंबर 06951/06952 जोकि ऊधमपुर से पठानकोट सुबह 8 बजे जाती है, बंद रहेगी।
ये भी पढे़ंः J&K Weather: श्रीनगर में बर्फबारी से मुख्य राजमार्ग बंद, जानें आने वाले दिनों का Update
डी.एम.यू. के बंद होने से रामनगर, मनवाल, संगर, बजालता से रोजाना सफर करने वाले करीब 2000 से 3000 यात्रियों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा।
रेलवे के इस निर्णय से हर दिन सफर करने वाले यात्रियों में काफी रोष है। यात्रियों ने रेल मंत्रालय तथा ऊधमपुर-डोडा-कठुआ के सांसद व पी.एम.ओ. में केंद्रीय राज्यमंत्री डा. जितेंद्र सिंह से आग्रह किया कि वह इस मसले को देखें तथा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इसके लिए उचित कदम उठाएं।
ये भी पढ़ेंः अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here