Edited By Sunita sarangal, Updated: 27 Mar, 2024 09:59 AM
पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जम्मू: नगरोटा पुलिस स्टेशन क्षेत्राधिकार में सेना के एक जे.सी.ओ. की संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी ही सर्विस राइफल से चली गोली लगने के कारण मौत हो गई। मृतक की पहचान जे.सी.ओ. जोगा राओ (41) निवासी आंध्र प्रदेश के रूप में की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : गुरुद्वारा साहिब के पास हुआ धमाका, दहशत में लोग
जानकारी के अनुसार जोगा राओ मौजूदा समय में 20 इंजीनियरिंग रेजिमेंट नगरोटा में तैनात था। जवान की सर्विस राइफल इंसास से संदिग्ध परिस्थितियों में चली गोली लगने के कारण जवान की मौके पर ही मौत हो गई। नगरोटा पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।