Edited By VANSH Sharma, Updated: 25 Apr, 2025 06:59 PM

किसानों को भारी नुकसान हो चुका था।
जम्मू (मुकेश) : बिशनाह के डिओली क्षेत्र में शुक्रवार को अचानक लगी आग से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक किसानों को भारी नुकसान हो चुका था।
प्रभावित किसानों ने प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि उनकी साल भर की मेहनत आग की भेंट चढ़ गई और यदि समय रहते सहायता नहीं मिली तो उनके लिए गुजर-बसर करना मुश्किल हो जाएगा। स्थानीय प्रशासन ने नुकसान का जायजा लेने के लिए टीम भेजने की बात कही है, और किसानों को मुआवजा देने के विषय में जल्द निर्णय लिया जाएगा।