Edited By Neetu Bala, Updated: 01 May, 2024 04:15 PM

आरोपियों ने पूछताछ के दौरान इस मामले में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली।
अखनूर: अखनूर पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 6 बाइकों सहित अन्य सामान बरामद कर लिया है। अखनूर पुलिस स्टेशन में आयोजित प्रैस कांफ्रैंस में एस.पी. रूरल बृजेश शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ महीने से अखनूर क्षेत्र में चोर गिरोह सक्रिय था, जिसने क्षेत्र में कई चोरियों को अंजाम दिया।
ये भी पढ़ेंः Srinagar में मजदूर दिवस पर इन कर्मचारियों ने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन
ये भी पढ़ेंः Breaking News:पहलगाम के मशहूर Hotel में भीषण आग
उन्होंने बताया कि इस दौरान राम दास पुत्र लाल चंद निवासी तारोटी तहसील खौड़ ने पुलिस स्टेशन अखनूर में एक शिकायत 20 अप्रैल को दर्ज करवाई थी कि उसने मोटरसाइकिल अपने घर में पार्क की थी और चोरों ने उक्त मोटरसाइकिल चुरा ली है। उन्होंने बताया कि इस पर पुलिस स्टेशन अखनूर एस.डी.पी.ओ. मोहन लाल शर्मा और थाना प्रभारी तारिक अहमद की अगुवाई में जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान 3 संदिग्धों को पकड़ा गया, जिनकी पहचान अमित पावा उर्फ सुंडी पुत्र अशोक कुमार निवासी गिग्रियाल वर्तमान निवासी देवीपुर तहसील ज्यौड़िया, राकेश चौधरी उर्फ नाथू पुत्र बाघ सिंह निवासी बौर जागीर देवीपुर और सन्नी कुमार पुत्र यशपाल निवासी देवीपुर के तौर पर हुई है। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान इस मामले में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली। वहीं उनकी निशानदेही पर 6 मोटरसाइकिलों सहित 2 गैस सिलैंडर, 2 गद्दे, 1 गैस स्टोव, 2 कंटेनर, 1 ट्रांसफार्मर भी बरामद किया गया है।