Edited By VANSH Sharma, Updated: 05 Dec, 2025 04:47 PM

यह सफलता मानव और तकनीकी जानकारी पर आधारित मेहनत का परिणाम है।
जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी के दो मामलों, FIR नंबर 172/2025 और FIR नंबर 182/2025 को सफलतापूर्वक सुलझा लिया है। पुलिस ने दोनों मामलों में कुल 16 तोला सोना बरामद किया है। यह सफलता मानव और तकनीकी जानकारी पर आधारित मेहनत का परिणाम है।
जानकारी के अनुसार, थाना जम्मू के SHO इंस्पेक्टर विक्रम शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीमों ने लगातार प्रयास किए। यह कार्रवाई SDPO सिटी वेस्ट डॉ. सतीश भारद्वाज और SP सिटी नॉर्थ विवेक शर्मा के सुपरविजन में की गई। जांच में PSI रोहित मनहास, PSI संदीप चरक, SPO अंश और अन्य पुलिसकर्मियों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
पुलिस टीमों ने आरोपियों का पता लगाने और चोरी गए जेवरात को ढूंढने के लिए कई दिनों तक कड़ी मेहनत की। आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और चोरी हुआ सोना बरामद कर लिया गया। इससे पीड़ित परिवारों को बड़ी राहत मिली है।
SSP जम्मू जोगिंदर सिंह (JKPS) ने जम्मू पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता पुलिस अधिकारियों और जवानों की मेहनत और समर्पण का नतीजा है। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा और उनकी संपत्ति की रक्षा करना पुलिस की पहली प्राथमिकता है।
जम्मू पुलिस की यह कार्रवाई इलाके में बढ़ते विश्वास का प्रतीक है। पुलिस विभाग ने दिखाया है कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई और त्वरित जांच उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। बरामद किए गए सोने के जेवर जल्द ही उनके असली मालिकों को सौंप दिए जाएंगे। वहीं, मामले की आगे की जांच जारी है और आरोपी कानून के अनुसार कार्रवाई का सामना करेंगे।
थाना जम्मू की इस सफलता ने यह साबित कर दिया कि मेहनत, टीमवर्क और सतर्कता के दम पर किसी भी अपराध को सुलझाया जा सकता है। पुलिस ने लोगों से सहयोग जारी रखने और अपराध मुक्त समाज बनाने में साथ देने की अपील की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here