Edited By Neetu Bala, Updated: 01 May, 2024 03:02 PM

पीएचई विभाग के दिहाड़ी मजदूरों ने विभाग के मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया।
श्रीनगर ( मीर आफताब ) : मजदूर दिवस पर श्रीनगर में लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी (पीएचई) विभाग के दिहाड़ी मजदूरों ने विभाग के मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने अपने लंबित वेतन और अन्य लाभों को जारी करने की मांग की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मजदूरों को कई महीनों से भुगतान नहीं किया गया है, जिससे उन्हें काफी आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके उन्होंने अपने रोजगार की स्थिति को नियमित करने और न्यूनतम मजदूरी कानूनों को लागू करने की भी मांग की है। मजदूर दिवस पर पीएचई दिहाड़ी मजदूरों का विरोध भारत में कई श्रमिकों के सामने आने वाली चुनौतियों को उजागर करता है।
ये भी पढ़ेंः Kashmir: इस इलाके में निवासी कर रहे अधिकारियों के खिलाफ रोष-प्रदर्शन, जानें क्या है मामला
ये भी पढ़ेंः Baramulla: उरी-बारामूला में भारी भूस्खलन, मौके पर पहुंचे अधिकारी