Edited By VANSH Sharma, Updated: 22 Nov, 2025 10:55 PM

पुंछ जिले के मेंढर उपमंडल के थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम भारतीय सेना के एक अग्निवीर जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई।
पुंछ (धनुज शर्मा): पुंछ जिले के मेंढर उपमंडल के थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम भारतीय सेना के एक अग्निवीर जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान दीपक सिंह के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देर शाम गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास मौजूद जवान मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने दीपक सिंह को खून से लथपथ अवस्था में पाया। साथी जवानों ने तुरंत उन्हें सैन्य अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले के संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह आत्महत्या का मामला है या सर्विस राइफल से दुर्घटनावश चली गोली के कारण मौत हुई है। सैन्य अधिकारियों की ओर से अभी तक इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। पुलिस और सैन्य अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here