Edited By Subhash Kapoor, Updated: 22 Apr, 2025 08:31 PM

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आज आतंकियों द्वारा जिस दिल दहला देने वाली घटना को अँजाम दिया गया है, उसके बाद हर किसी का दिल पसीज गया है। मंजर इतना खौफनाक बताया जा रहा था कि वहां पर मौजूद हर कोई थर-थर कांप रहा था।
जम्मू डैस्क : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आज आतंकियों द्वारा जिस दिल दहला देने वाली घटना को अँजाम दिया गया है, उसके बाद हर किसी का दिल पसीज गया है। मंजर इतना खौफनाक बताया जा रहा था कि वहां पर मौजूद हर कोई थर-थर कांप रहा था। मौके पर मौजूद एक चश्मदीद महिला का कहना है कि यह हमला उस वक्त हुआ जब एक महिला अपने पति के साथ भेलपूरी खा रही थी। आतंकी पास आया, सवाल किया और बिना जवाब का इंतजार किए सीधे गोली चला दी। मंजर इतना खौफनाक था कि हर कोई सहम गया और जिस शख्स को गोली मारी गई उसकी पत्नी लोगों से अपने पति को बचाने की गुहार करती हुई भी नजर आई। महिला ने बताया कि आतंकियों ने आते पूछा कि क्या तुम मुस्लिम हो? और फिर गोली गोली मार दी।
बता दें कि आज जम्मू कश्मीर के पहलगाम इलाके में आतंकियों ने सैलानियों पर फायरिंग की है, जिसमें 1 की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों में पर्यटक और स्थानीय दोनों शामिल हैं। हालांकि, इस हमले में 26 लोगों के मौत होने की आशंका भी जताई जा रही है, जिस बारे अभी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सूत्रों का मानना है कि उक्त हमले में एक नहीं, बल्कि 26 के करीब लोगों की गोलियां मार हत्या की गई है।