Edited By VANSH Sharma, Updated: 22 Apr, 2025 02:35 PM

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू और कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ और भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लिया।
जम्मू डेस्क : मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू और कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ और भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा, "हमने स्थिति का आकलन किया है। सबसे पहले, राष्ट्रीय राजमार्ग को सुधारने का काम जारी है। जहां मशीनरी की जरूरत होगी, वहां मशीनों का उपयोग किया जाएगा, और जहां श्रमिकों की जरूरत होगी, वहां लोगों को लगाया जाएगा। मैंने अभी रामबन के उपजिला अधिकारी से बात की और उन्हें निर्देश दिए हैं कि आसपास के क्षेत्रों से मजदूरों को लाया जाए, ताकि काम जल्दी किया जा सके।"
उमर अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि "जब लोग अपने घर बनाते हैं, तो अक्सर वे यह नहीं सोचते कि क्या वह स्थान उपयुक्त है या नहीं। लोग अपने घरों को नाले के पास बना लेते हैं, और बाद में जब नुकसान होता है, तो सरकार को उसकी कीमत चुकानी पड़ती है।" मुख्यमंत्री ने इस स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन को और तेजी से काम करने की सलाह दी और कहा कि हर संभव सहायता दी जाएगी।