Edited By VANSH Sharma, Updated: 23 Apr, 2025 08:39 PM

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को पहल्गाम आतंकी हमले के बाद सभी दलों की एक बैठक कल बुलाने का ऐलान किया है।
श्रीनगर (मीर आफताब): मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को पहल्गाम आतंकी हमले के बाद सभी दलों की एक बैठक कल बुलाने का ऐलान किया है। इस हमले में 26 आम नागरिक मारे गए है। एक पत्र में उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के सभी राजनीतिक दलों, संसद सदस्यों और विधानसभा में विपक्ष के नेता को इस बैठक में शामिल होने का न्योता दिया है। यह बैठक कल दोपहर 3:00 बजे श्रीनगर के एसकेआईसीसी (SKICC) में होगी। यह बैठक इस हमले पर चर्चा करने, आतंकवादी कृत्य की संयुक्त निंदा करने और शांति, न्याय और दृढ़ता सुनिश्चित करने के लिए आगे का मार्ग तय करने के लिए बुलाई गई है।