Edited By Subhash Kapoor, Updated: 24 Jan, 2026 08:58 PM

शनिवार को श्री माता वैष्णो देवी भवन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने के कारण यात्रा व्यवस्था पर खासा दबाव देखने को मिला। बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन यात्रा पंजीकरण कक्ष (आरएफआईडी काउंटर) को अपने निर्धारित समय से लगभग दो घंटे पहले...
जम्मू डैस्क : शनिवार को श्री माता वैष्णो देवी भवन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने के कारण यात्रा व्यवस्था पर खासा दबाव देखने को मिला। बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन यात्रा पंजीकरण कक्ष (आरएफआईडी काउंटर) को अपने निर्धारित समय से लगभग दो घंटे पहले ही बंद करने का फैसला लिया। इस कदम का उद्देश्य भीड़ को नियंत्रित करना और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना बताया जा रहा है।
प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि जिन श्रद्धालुओं ने पहले ही आरएफआईडी कार्ड हासिल कर लिया है, उन्हें यात्रा शुरू करने की अनुमति दी गई है और वे बिना किसी रुकावट के भवन की ओर प्रस्थान कर सकते हैं। वहीं, जिन यात्रियों का पंजीकरण नहीं हो पाया है, उन्हें कुछ समय तक इंतजार करना पड़ेगा। ऐसे श्रद्धालुओं के लिए अगला पंजीकरण सत्र सुबह करीब 4:00 बजे पुनः शुरू किया जाएगा।
बता दें कि देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु कटड़ा पहुंचे हैं। माता वैष्णो देवी के दर्शन को लेकर उत्साह इतना अधिक है कि देर रात तक पंजीकरण कक्षों के बाहर लंबी कतारें लगी रहीं। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
साथ ही यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले मौसम, भीड़ और पंजीकरण की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।