मोबाइल टावर पर चड़े व्यक्ति के साथ बड़ा हादसा, परिवार पर गिरा दुखों का पहाड़
Edited By Neetu Bala, Updated: 09 Aug, 2024 06:54 PM

पुलिस ने उसे शेरे-कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान सौरा पहुंचाया जहां अपने जख्मों की ताव न सहते हुए उसने दम तोड़ दिया।
जम्मू/श्रीनगर : मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में एक मोबाइल टावर से गिर जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। उपलब्ध जानकारी के अनुसार जिला बडगाम के चेकी कवूसा क्षेत्र में मोबाइल टावर पर मुरम्मत का काम करते हुए गिर जाने के कारण उक्त व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
ये भी पढे़ंः Breaking: Kulgam में इस मार्ग पर वाहनों को लगी ब्रेक, देखा कुछ ऐसा कि सब रह गए हक्के-बक्के
घटना की सूचना हासिल होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे शेरे-कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान सौरा पहुंचाया जहां अपने जख्मों की ताव न सहते हुए उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान वसीम सादिक भट्ट (35) पुत्र मोहम्मद सादिक भट्ट निवासी लासजन श्रीनगर के तौर पर की गई है। पुलिस ने चिकित्सकीय कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए उसके परिजनों के हवाले कर दिया है।
ये भी पढ़ेंः महबूबा मुफ्ती का PAK प्रेम छलका, LoC व्यापार को लेकर केंद्र से की अपील