पाकिस्तान की कायरता : Uri में भी गिराया गोला-बारूद, बच्चों समेत कई लोग घायल

Edited By Neetu Bala, Updated: 07 May, 2025 09:23 AM

9 people including 3 children injured in uri 3 houses damaged

नौ नागरिक घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उरी ( मीर आफताब )  : भारत-पाक के बीच चल रहे गोला-बारूद के बाद जम्मू-कश्मीर में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात को उरी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना द्वारा भारी गोलाबारी शुरू किए जाने के बाद कम से कम 9 नागरिक घायल हो गए और कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उन्होंने बताया कि सालाबाद उरी के नौपोरा और कलगे इलाके में घरों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि नौ नागरिक घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ेंः  बौखलाया पाकिस्तान, Poonch पर लगातार कर रहा Attack

घायलों की पहचान शमीम नाइक की पत्नी जीनत बेग, फिरोज मलिक की बेटी बिस्मा, यूनुस नाइक की बेटी सादिया, उसका भाई अयान यूनुस (8 वर्ष), लतीफ नाइक का बेटा बदर दीन, उसका बेटा रेहान नाइक (8 वर्ष), मेहरूबा (4 वर्ष), कुतिब दीन का बेटा हामिद खान और अब्दुल हमीद का बेटा परवेज खान के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ेंः  Operation Sindoor के तहत जम्मू व कश्मीर के कई  School व College बंद

उन्होंने बताया कि घायलों में नौपोरा और कलगे इलाके के निवासी शामिल हैं। गोलाबारी बहुत तेज थी, जिससे कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भागना पड़ा, नष्ट हुए घरों में सलामाबाद में तालिब हुसैन और डॉ. बशीर अहमद चाकू के घर भी शामिल हैं।"

ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि एलओसी के पास करनाह सेक्टर में गोलाबारी के कारण कई वाहन और आवासीय घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सेना ने कहा कि उसने संघर्ष विराम उल्लंघन का "आनुपातिक तरीके से" जवाब दिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!