Edited By Neetu Bala, Updated: 05 Jan, 2026 07:41 PM

धर पोस्टमार्टम करने वाली मेडिकल अधिकारी डॉ. रूबीना का कहना है कि मृतका के सर में गैहरी चोट थी।
पुंछ ( धनुज शर्मा ) : जिले की मंडी तहसील के दूरदराज के गांव जंदरोला में सोमवार सुबह तड़के एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जब गांव निवासी 25 वर्षिय तीन बच्चों की मां आसिया कोसर पत्नी मोहम्मद जहांगीर निवासी जंदरोला का खून से लथपथ शव मिला। इस घटना के बाद मृतक महिला का पति मोहम्मद जहांगीर मौके से फरार हो गया। महिला के मायके वालों की तरफ से मृतक के पति पर हत्या का आरोप लगाया गया और घटना की जानकारी मंडी पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के सास-ससुर जो कि रिश्ते में मतृका के मोसी-मोसा भी है उन्होंने पूछताछ के लिए हिरासत में लेने के साथ ही शव का पंचनामा भर कर शव को कब्जे में ले पुंछ के राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल में लाया जहां पोस्ट मार्टम के उपरांत शव को मायके पक्ष को सोंप दिया है।
वहीं मृतका आसिया कोसर के भाई मोहम्मद खालिद ने अपने जीजा पर पत्नी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कहा कि परिवार में छोटे-मोटे झगड़े के बाद मेरी बहन घर से भाग कर राजौरी जिले स्थित दरगाह शाहदरा शरीफ चली गई थी। हमने मंडी थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद कल पुलिस ने उसे शाहदरा शरीफ से लाया और उसे हमारे साथ ही उसके पति को यह कह कर सोंपा की कल आप लोगों की सुलह करवा दी जाएगी। हम उसे लेकर गांव आ गए और वह हमारे घर के उपर की तरफ स्थित अपने ससुराल चली गई। इस बीच आज सुबह तड़के करीब तीन साढ़े तीन बजे मेरी पत्नी जब अपने बच्चे को दूध देने के लिए उठी तो उसने मुझे जगाया कि बहन के घर से रोने चिल्लाने की आवाजें आ रही है। मैं तत्काल बहन के घर पहुंचा तो वह खून से लथपथ पड़ी थी और उसका पति वहां से फरार था। उसका फोन भी स्वीच ऑफ आ रहा था। हमने मंडी पुलिस को सूचना दी और शव को यहां लाया। उधर पोस्टमार्टम करने वाली मेडिकल अधिकारी डॉ. रूबीना का कहना है कि मृतका के सर में गैहरी चोट थी। जिससे उसकी हत्या होने का पता चलता है। हमनें पोस्ट मार्टम कर फोरैंसिक जांच को सैंपल लिए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here