Rajouri में हो रही रहस्यमयी मौतों के मामले में Update, मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने दी यह जानकारी

Edited By Sunita sarangal, Updated: 05 Feb, 2025 02:34 PM

11 patients of badhal village is in stable condition

जी.एम.सी. राजौरी में गंभीर हालत के कारण आई.सी.यू. में भर्ती किए गए 3 मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर शमीम ने कहा कि आई.सी.यू. में भर्ती तीनों मरीज अब पूरी तरह स्थिर हैं।

राजौरी(शिवम): राजौरी जिले के बधाल गांव में रहस्यमयी बीमारी की चपेट में आए सभी 11 मरीजों की स्थिति अब स्थिर है और तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं।

जिला विकास आयुक्त राजौरी अभिषेक शर्मा ने जी.एम.सी. राजौरी का दौरा कर बधाल के मरीजों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir : नौकरी के चाहवानों के लिए जरूरी खबर, इस Exam की बदली तारीख

वहीं मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर शमीम अहमद ने बताया कि अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों की स्थिति में सुधार हो रहा है और वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं। उन्होंने कहा कि बधाल गांव के सभी मरीज अब स्थिर हैं और उनकी हालत पहले से काफी बेहतर है।

जी.एम.सी. राजौरी में गंभीर हालत के कारण आई.सी.यू. में भर्ती किए गए 3 मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर शमीम ने कहा कि आई.सी.यू. में भर्ती तीनों मरीज अब पूरी तरह स्थिर हैं। उनकी स्थिति में सुधार को देखते हुए उन्हें ऑब्जर्वेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है, जहां उन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में चुपके से बढ़ रही यह जानलेवा बीमारी, सामने आए डराने वाले आंकड़े

मरीजों को अस्पताल से छुट्टी देने पर डॉक्टर शमीम ने कहा कि इस पर मैं अभी कुछ नहीं कह सकता। यह एक नीतिगत मामला है और इसका फैसला सरकार व स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी ही लेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल सभी मरीज चिकित्सकीय निगरानी में रहेंगे, ताकि किसी भी स्थिति से समय रहते निपटा जा सके।

यह भी पढ़ेंः Jammu के लोगों के लिए जरूरी खबर, लगातार 3 दिन इन इलाकों की बिजली रहेगी बंद

गौरतलब है कि बधाल गांव में पिछले 2 माह में रहस्यमयी बीमारी के चलते 3 परिवारों के 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे इलाके में दहशत और चिंता का माहौल बना हुआ है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इस रहस्यमयी बीमारी के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार प्रभावित इलाके का दौरा कर रही हैं और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

वहीं स्थानीय लोग सरकार से जल्द से जल्द बीमारी के कारणों का पता लगाने और इस पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!