10, 20 रुपये के सिक्कों को लेकर RBI का बड़ा Update, पढ़ें पूरी खबर

Edited By Sunita sarangal, Updated: 05 Feb, 2025 05:08 PM

rbi regarding 10 20 rupees coin

10, 20 रुपये के सिक्कों और नोटों के बंद हो जाने की खबरें मिल रही हैं।

जम्मू डेस्क: 10, 20 रुपये के सिक्कों और नोटों के बंद हो जाने की खबरें मिल रही हैं। अकसर सोशल मीडिया पर ऐसे कई पोस्ट और वीडियो वायरल हो जाती हैं जिससे लोग चिंता में पड़ जाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कुछ ऐसे ही पोस्ट और वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिसमें कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार जल्द ही 10, 20 रुपये के सिक्कों और नोटों को बंद कर देगी। 

यह भी पढ़ेंः Maa Vaishno Devi जाने वालों के लिए Good News, रहने से लेकर खाने-पीने तक सबकुछ Free

जानकारी के अनुसार वायरल हो रही इन खबरों को लेकर आर.बी.आई. (RBI) ने स्पष्टीकरण दिया है। RBI का कहना है कि ऐसी कोई भी खबर पर लोग भरोसा न करें। ये सारी खबरें सरासर झूठी और बेबूनियाद हैं। न तो 10, 20 रुपये के सिक्के बंद होंगे और न ही 10, 20 रुपये के नोटों की छपाई रूकेगी। इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर नए नोट भी छापे जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः Jammu Pathankot National Highway पर घटा हादसा, पहले भी हो चुके हैं कई Accidents

अधिकारियों ने लोगों से न घबराने और उन पर विश्वास न करने की अपील की है। वहीं ऐसी पोस्टों को बिना सच्चाई जाने आगे वायरल न करने की भी अपील की है ताकि बाकी लोगों तक गलत मैसेज न पहुंचे।

यह भी पढ़ेंः अब गैंगस्टरों, अपराधियों की खैर नहीं, Jammu Kashmir के DIG ने जारी किए सख्त निर्देश

बता दें कि इससे पहले भी 500 और 200 के नोटों के बंद होने के बारे में सोशल मीडिया पर काफी पोस्ट और वीडियोज वायरल हुए थे। RBI की लोगों से अपील है कि वे ऐसी किसी भी पोस्ट, मैसेज और वीडियो पर विश्वास न करें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!